रिपोर्ट-- विष्णु पाण्डेय स्थान-- जालौन जालौन में आज एक सनसनीखेज ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है जिसमे महिला सिपाही के पति की स...
रिपोर्ट-- विष्णु पाण्डेय
स्थान-- जालौन
जालौन में आज एक सनसनीखेज ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है जिसमे महिला सिपाही के पति की सिपाही के परिजनों ने धारदार हथियार से नृशंग हत्या कर दी।वही मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी पिता व पुत्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी मामा मौके से फरार हो गया।वही घटना की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह मामले की जांच में जुटे।
मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला शिवपुरी का है जहाँ पर अभियोजन कार्यालय उरई में तैनात महिला सिपाही अपने पति के साथ काफी समय से रह रही थी।महिला सिपाही ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी जिससे महिला सिपाही के परिजन काफी नाराज थे और आज उसके घर पर उसके पिता,भाई व मामा आये और सिपाही के पति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उन्होंने महिला सिपाही के पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी ।वही हत्या की सूचना पर मौके पर पहुँची उरई कोतवाली पुलिस ने मौके से आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी मामा मौके से भागने में सफल हो गया।हत्या की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह भी पहुँचे और उन्होंने पूरी घटना का बारीकी से निरीक्षण किया।
वही इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि महिला सिपाही जो अभियोजन कार्यालय में तैनात थी उसके पति की हत्या महिला के परिजनों द्वारा की गई है जिसमे पुलिस ने महिला सिपाही के पिता व भाई को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूंछताछ की जा रही है और पूरे घटना में कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
No comments