"अखिल भारतीय राजपूताना परिवार के संस्थापक डॉ जयचंद ने मोदी, योगी के साथ बिहार सरकार का जताया विश्वास" *इटावा* अखिल भारतीय ...
"अखिल भारतीय राजपूताना परिवार के संस्थापक डॉ जयचंद ने मोदी, योगी के साथ बिहार सरकार का जताया विश्वास"
*इटावा* अखिल भारतीय राजपूताना परिवार के संस्थापक डॉ जयचंद भदौरिया ने कहा की कला और कलाकार की ना कोई जाति होती और ना कोई मजहब, वह तो दिन भेदभाव सबके लिए होते हैं।उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमई मौत ने जो सवाल खड़े किए हैं उसका सच सामने लाने के लिए अखिल भारतीय राजपूताना परिवार देश में जन जागरण का ऐसा वातावरण तैयार करेगा जो इस घटना से जुड़े संदेश चेहरों को बेनकाब कर सके।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्यार की क्रांतिकारी और मेघा संपन्न धरती के होनहार कलाकार सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई जाकर अपनी कला प्रतिभा और अभिनय के हुनर से बहुत ही कम समय में फिल्म जगत में जो स्थान बना लिया था।वह कथित माया नगरी के कुछ भाई भतीजावाद व क्षेत्र वादी मानसिकता से ग्रस्त लोगों को रास नहीं आया और ऐसे षड्यंत्र कारी परिस्थितियां पैदा की गई की एक बहुत ही प्रतिभाशाली कलाकार की मौत हो गई कहा कि जहां तक राजपूताना परिवार की बात है तो वह भी किसी कलाकार को जाती सकृण्यता के नजरिए से नहीं देखते लेकिन समाज में ही किसी कमजोर के साथ अन्याय हो शोषण हो तो छत्रिय धर्म के तहत सत्य व न्याय की स्थापना के लिए उसके कड़े प्रतिकार की पृष्ठभूमि तैयार करें।
No comments