नरेन्दर् गौतम मेरठ।कोरोना काल के चलते लोगो को अब पूजा अर्चना करना भी अब भारी पड़ने लगा।ऐसा ही मामला थाना गंगानगर का सामने आया है जहा...
नरेन्दर् गौतम
मेरठ।कोरोना काल के चलते लोगो को अब पूजा अर्चना करना भी अब भारी पड़ने लगा।ऐसा ही मामला थाना गंगानगर का सामने आया है जहाँ एक परिवार को पूजा करना भारी पड़ गया है। पूजा रुकवाने को लेकर कुछ बदमाश लोगो ने परिवार के लोगो के साथ मारपीट कर डाली मारपीट में पीड़ित परिवार का एक सदस्य बुरी तरह से घायल हो गया।
दरअसल पूरा मामला थाना गंगानगर के जी 37 काशीराम योजना एल ब्लॉक गंगानगर का है। जहा एक परिवार सुबह 6:30 बजे अपने घर के बाहर गणेश जी की पूजा कर रहे थे ।इतनी ही देर में अमन रावत और उनके पिता आए और पूजा अर्चना को रोकने के लिए कहा जब इसका विरोध मेरे पति द्वारा किया गया तो उनके ऊपर बल्ले से वार किया गया। जिसमें मेरे पति को गंभीर चोटें आई हैं ।जिसमें उनकी नाक की हड्डी टूट गई और जबड़े में फैक्चर हो गया ।मेरे पति पर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया मैंने तभी गंगा नगर थाने में इसकी सूचना दी। लेकिन खाना गंगानगर की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि उल्टा आरोपी पक्ष की तरफ से पुलिस मेरे पर दबाव बना रही है कि आप समझौता कर लो नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो। जहा पीड़ित की पत्नी ने बताया की 278 2020 को दोपहर मुझ पर दरोगा संजीव कुमार के द्वारा दबाव बनाया गया कि आज की तारीख का नया प्रार्थना पत्र लिखकर दो नहीं तो हम आपकी कोई एफ आई आर दर्ज नहीं करेंगे अभी तक मेरे मामले में गंगा नगर थाने से कोई कार्यवाही नहीं की गई है और आरोपी बेखौफ होकर बेधड़क घूम रहे हैं। जिनसे हमें अपनी जान और माल का खतरा भी बना हुआ है। आज हम सारथी सोशल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष कल्पना पांडे के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की
No comments