दिनाँक 17.08.2020 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मेरठ द्वारा जनपद मेरठ मे अपराधियो की धर पकड अभियान के दौरान, श्रीमान पु...
दिनाँक 17.08.2020 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मेरठ द्वारा जनपद मेरठ मे अपराधियो की धर पकड अभियान के दौरान, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जानी के नेतृत्व मे जानी पुलिस के द्वारा बीती रात हुये ग्राम किशौरी उर्फ कुसैडी मे कहा सुनी के दौरान हत्या के वाछित अभियुक्त गौतम उर्फ सोनू पुत्र चमन सिंह निवासी किशौरी थाना जानी जनपद मेरठ सम्बन्धित मु0अ0स0 273/20 धारा 452/302 भादवि को चैकिगं के दौरान बाह्य जनपद व बाह्य प्रदेश मे भागने की फिराक के दौरान अभियुक्त को मोहिउद्दीनपुर सिवालखास रोड पर सिवाल पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त कि निशादेही से मुकदमा उपरोक्त की घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल रशोई घर मे इस्तेमाल होने बाला सब्जी काटने वाला खून से सना चाकू बरामद किया गया है । पुलिस की त्वरित कार्यवाही व पतारसी सुरागरसी दविश व हत्या मे प्रयुक्त खून से सना आलाकत्ल की बरामदगी व अभियुक्त की अन्दर 24 घन्टे मे गिरफ्तारी पर आम जनसमान्य ने थाना जानी पुलिस की भूरि भूरि प्रंशन्सा की है । अभियुक्त के द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. अभियुक्त गौतम उर्फ सोनू पुत्र चमन सिंह निवासी ग्राम किशौरी थाना जानी जिला मेरठ
बरामगदी का विवरण -
1. एक अदद चाकू सब्जी काटने वाला खून से सना(आलाकत्ल)
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल सिंह थाना जानी जनपद मेरठ
2.व0उ0नि0 करणपाल सिह थाना जानी जनपद मेरठ
3.है0का0 789 वीरेश कुमार थाना जानी जनपद मेरठ
4.का0 2351 तेजपाल सिह थाना जानी जनपद मेरठ
5.का0 2207 दानवीर थाना जानी जनपद मेरठ
6.हो0गा0 1514 देवेन्द्र कुमार थाना जानी जनपद मेरठ
प्रेस नोट
थाना जानी पुलिस द्वारा गौक्शी मे वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचे मय जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
दिनाँक 17.08.2020 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मेरठ द्वारा जनपद मेरठ मे अपराधियो की धर पकड अभियान के दौरान, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जानी के द्वारा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व चैकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त वकील पुत्र इस्लाम निवासी वार्ड न0 7 सिवालखास थाना जानी जनपद मेरठ को मय एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज के साथ गिरफ्तारी किया गया । अभियुक्त थाना हाजा पर पजीकृत मु0अ0स0 547/19 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 मे वांछित अभियुक्त है । अभियुक्त के द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया गया है ।
No comments