संजय कुमार मुज़फ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक यादव के जीरो ड्रग्स अभियान को आज उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब शहर कोतवाली पुलिस ने शहर कोतवाल अनिल...
संजय कुमार
मुज़फ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक यादव के जीरो ड्रग्स अभियान को आज उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब शहर कोतवाली पुलिस ने शहर कोतवाल अनिल कपरवान व सीओ सिटी हरीश भदौरिया के नेर्तत्व में चैकिंग के दौरान अलग अलग स्थानों से करोड़ो रूपये की स्मैक के साथ 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।इन पकड़े गए अभियुक्तों में शाहदाब उर्फ भीम जो कि शातिर अपराधी कुख्यात मीनू त्यागी गैंग का सक्रिय सदस्य था।वही समीर उर्फ जोगा पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला बैरियान कस्बा व थानां जानसठ है जो जानसठ थाने से हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है।इन दोनों अभियुक्तों के साथ साथ शहर कोतवाली पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए राहुल पुत्र बालेंद्र निवासी रई थानां छपार,सोनू पुत्र राजबीर निवासी रामपुरी थानां शहर कोतवाली, आकाश पुत्र अर्जुन निवासी रामपुरी थानां शहर कोतवाली, आमिर पुत्र सईद निवासी लद्धावाला थानां शहर कोतवाली,अहसान पुत्र अशफाक निवासी हाजीपुरा थानां सिविल लाइन,अभिषेक पुत्र हरिराम निवासी जनकपुरी थानां सिविल लाइन,ऋषभ पुत्र मुकेश निवासी गली नंबर 12 मंडी थानां नई मंडी है,पकड़े गए सभी अभियुक्त जिला मुजफ्फरनगर के निवासी है।पकड़े गए समस्त अभियुक्तों के पास से शहर कोतवाली पुलिस ने 744.79 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी करीब कीमत 60 लाख रुपये व अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ो रूपये है,इसी के साथ साथ पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 1 ब्रेजा कार जिसका नंबर एचपी 12 के 4803 है बरामद की है।पकड़े गए सभी अभियुक्तों पर जनपद के अन्य थानों पर कई मुकदमे पंजिकर्त है इन सभी अभियुक्तों की हिस्ट्री खोली जा रही है।पकड़े गए इन सभी अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
No comments