PLACE - AMETHI REPORT - DILEEP YADAV देश की राजधानी नई दिल्ली में कल देर रात आईएसआईएस के आतंकवादी अब्दुल युसूफ की गिरफ्तारी के बा...
PLACE - AMETHI
REPORT - DILEEP YADAV
देश की राजधानी नई दिल्ली में कल देर रात आईएसआईएस के आतंकवादी अब्दुल युसूफ की गिरफ्तारी के बाद समूचे उत्तर प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है जिसके बाद से पूरे प्रदेश की पुलिस टीम पूरी तरह से सक्रिय हो गई है इसी के क्रम में अमेठी जनपद में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के नेतृत्व में जिले के 42 वैरीयस पर सभी आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है साथ ही साथ होटल ढाबा तथा सराय इत्यादि पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गस्त व चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि कल दिल्ली में आईएसआईएस का एक आतंकवादी गिरफ्तार हुआ है। जिसके बाद अलर्ट जारी हुआ है उस अलर्ट के क्रम में हमने जनपद अमेठी में सघन चेकिंग अभियान चला रखा है जिसमें जेड स्कीम लागू की गई है । इस समय पूरे जनपद के कुल 42 बैरियर्स पर चेकिंग हो रही है। सभी होटल ढाबे, सराय, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन इत्यादि पर चेकिंग की जा रही है और अलर्टनेस जारी है।
No comments