*सराहनीय कार्य जनपद-बागपत।* *दिनांक 21-08-2020* ----------------------------------------- *थाना खेकड़ा पुलिस द्वारा बाद मुठभेड़ कु...
*सराहनीय कार्य जनपद-बागपत।*
*दिनांक 21-08-2020*
-----------------------------------------
*थाना खेकड़ा पुलिस द्वारा बाद मुठभेड़ कुख्यात गौ तस्कर/25 हजार रूपए का इनामी शातिर बदमाश घायल, साथी सहित गिरफ्तार, कब्जे से अवैध 02 तमंचे मय कारतूस, एक मो०सा० बरामद।*
======================
▪️ *आज दिनांक 21-08-2020 को शाम समय करीब 05:30 बजे थाना खेकड़ा क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान ढिकौली-बंथला मार्ग से मुबारिक रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में जवाबी पुलिस कार्यवाही के दौरान 02 शातिर बदमाश 1-महरूद्दीन उर्फ मेहराजू पुत्र इलियास निवासी लोहगढ़ थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर हाल निवासी डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद 2-चांद पुत्र अनीश निवासी डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से अभियुक्त महरूद्दीन उर्फ मेहराजू घायल हो गया हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध 02 तमंचे 315 बोर मय 03 खोखा व 04 जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल स्पलैण्डर बरामद हुई। अभियुक्त महरूद्दीन उर्फ मेहराजू शातिर किस्म का कुख्यात गौ तस्कर है। यह जनपद बागपत के थाना खेकड़ा पर पंजीकृत गोकशी के 02 मुकदमों में वांछित चल रहा था तथा इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था*
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत
No comments