रिपोर्ट:--- वीरेंद्र तोमर बागपत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तमाम दावों के बाद भी उत्तरप्रदेश में महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहे ...
रिपोर्ट:--- वीरेंद्र तोमर बागपत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तमाम दावों के बाद भी उत्तरप्रदेश में महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहे अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बागपत के बालैनी क्षेत्र के मवीकला गांव का है। यहा दबंगों द्वारा नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। लड़की बेहोशी की हालत में हिंडन नदी के किनारे मिली है।
दरअसल बागपत के मावीकलां गाँव निवासी एक किशोरी अपने घर से घेर में जाने के लिए निकली थी। लेकिन कुछ घण्टों बाद वह बेहोशी की हालत में हिंडन नदी के किनारे पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा और उसके परिजनों को सूचना दी। किशोरी के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
No comments