रिपोर्ट:--- वीरेंद्र तोमर बागपत विद्युत विभाग की टीम ने फर्जी विद्युत कर्मचारी बनकर लोगों को डरा धमकाकर अवैध वसूली करने वाले गिरो...
रिपोर्ट:--- वीरेंद्र तोमर बागपत
विद्युत विभाग की टीम ने फर्जी विद्युत कर्मचारी बनकर लोगों को डरा धमकाकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के सदस्य को रंगेहाथों दबोच लिया । विद्युत विभाग की टीम ने आरोपी को पुलिस के हवाले करते हुए मामले की पुलिस ने शिकायत कर विद्युत विभाग की छवि धूमिल करने वालें आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है ।
दरअसल आपको बता दे कि कोतवाली क्षेत्र के इंद्राकालोनी निवासी नीरज पुत्र राजवीर ने विद्युत विभाग में शिकायत कर बताया कि कल दोपहर करीब 12ः30 बजेे 7-8 अज्ञात युवक उसके घर पहुंचे और खुद को विद्युत विभाग का कर्मचारी बताते हुए राजवीर पुत्र आशाराम के घरेलू कनेक्शन को चैक किया। उक्त लोगों ने उसके घर पर विद्युत चोरी का आरोप लगाते हुए दो लाख तक जुर्माना लगने की बात कही और वीडियो बनाकर अपना मोबाइल नम्बर देकर चले गये। इसी कारण उसकी मां केला देवी को हार्ट अटैक आ गया। उसने मामले की शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों से की। इस पर विद्युत विभाग की टीम ने योजना बनाई। योजना के अनुसार आरोपी ने उसे गौरीपुर मोड पर रुपये लेने के लिए बुलाया, जहां पर विद्युत विभाग की टीम ने आरोपी युवक को दबोच लिया। विद्युत विभाग के एसडीओ ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अमित निवासी टयौढी अपने साथियों के साथ मिलकर गांवो में विद्युत कर्मचारी बनकर जाते थे और घरों की चैकिंग करते थे। लोगों को बिजली चोरी से डरा धमकाकर उनसे अवैध वसूली करते थे। उसके साथ बिलिंग सुपरवाइजर अमित तोमर, मीटर रीडर अलतमस व अरूण तथा अन्य साथी शामिल है।
फिलहाल विद्युत विभाग की टीम ने मामले की कोतवाली पर शिकायत की तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आहवान किया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है
No comments