यूपी के बागपत जिले में आबकारी विभाग की टीम के हाथ आज एक बड़ी सफलता लगी है जहां आबकारी टीम ने कस्बा बडौत में नकली शराब बनाने वाली फेक्ट्री क...
दरअसल आपको बता दे कि मामला कोतवाली बडौत इलाके का है जहां जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार को मुखबिर से अवैध शराब फेक्ट्री की सूचना मिल रही थी जिसके चलते ही उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ कोतवाली बडौत क्षेत्र की नई रामनगर कॉलोनी में एक मकान पर छापेमारी की जहां पर नकली अंग्रेजी व देशी शराब बनाई जा रही थी और आबकारी टीम ने मौके से 100 पेटी देशी शराब तोहफा मार्का , अंग्रेजी शराब की बोतलें ,150 लीटर अल्कोहल , 10 लीटर कैरामल , 30800 बोतल के ढक्कन,13608 क्यू आर बार कोड , 25970 देशी तोहफा ब्रांड व अंग्रेजी शराब के रैपर , 640 खाली बोतले व अवैध नकली शराब को बनाने में इस्तेमाल उपकरण बरामद किए है ओर आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 4 अभियुक्तों आशु , बबलू , फुरकान व शहजाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से शराब तस्करी में इस्तेमाल एक कार DL 07 CK 2743 व एक मोटरसाइकिल बगैर नम्बर की बरामद की है ओर आबकारी अधिनियम की धारा 60 , 60 (क) , 72 व आईपीसी की धारा 420,467,368,471,272,273 के अंतर्गत कोतवाली बडौत में मुकद्दमा दर्ज कराया गया है फिलहाल आबकारी विभाग की टीम शराब फेक्ट्री में शामिल रहे अन्य तस्करों की भी तलाश में जुटी है
आपको बता दे कि बागपत जिले में नशा माफियाओं के गैंग पूरी तरह से सक्रिय है दो दिन पूर्व भी कस्बा बडौत में नशा माफियाओं की दहशत में गुराना रोड़ पर 14 परिवारों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ है लिखकर पलायन की चेतावनी दी थी ओर ज़ी उत्तर प्रदेश /उत्तराखंड पर खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने पर खबर का बड़ा असर हुआ था जिसके चलते हरकत में आई पुलिस ने 4 महिलाओ समेत 18 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और लापरवाही के चलते दिल्ली बस अड्डा चौकी के दरोगा कंछिद सिंह समेत पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया था
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत
No comments