नर्वल तहसील के अंतर्गत डोमनपुर गांव के बेलाखेड़ा में चल रहा है आरसीसी रोड का निर्माण ठेकेदार बिना बोल्डर के ही बालू में करवा रहा है धड़ल्ले ...
नर्वल तहसील के अंतर्गत डोमनपुर गांव के बेलाखेड़ा में चल रहा है आरसीसी रोड का निर्माण ठेकेदार बिना बोल्डर के ही बालू में करवा रहा है धड़ल्ले से ढलाई बोल्डर का पैसा हजम कर गया ठेकेदार घटिया सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की
ढलाई मात्र ढाई से 3 इंच की हो रही हैं व आधी ट्राली मौरंग में हो गई 200 मीटर से भी ज्यादा सड़क की ढलाई ठेकेदार अपनी कमाई के चक्कर मे करवा रहा है घटिया किस्म का सड़क निर्माण 9 तसला डस्ट तो 3 तसला मौरंग का किया जा रहा इस्तेमाल कितने दिनों तक चलेगी यह घटिया सड़क ।।।।
No comments