रिपोर्टर - आनन्द कुमार सहारनपुर 13 अगस्त 2020 सहारनपुर - माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने तीन तलाक संशोधन बिल पास करा दिया था ले...
रिपोर्टर - आनन्द कुमार
सहारनपुर
13 अगस्त 2020
सहारनपुर - माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने तीन तलाक संशोधन बिल पास करा दिया था लेकिन आज भी कुछ लोग तीन तलाक के नाम पर लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला सहारनपुर में सामने आया है जिसमें महजबीं पुत्री अब्दुल रहमान निवासी कमेला कॉलोनी गली नंबर 1 थाना मंडी का निकाह (शादी) मेहरबान निवासी नदीम कॉलोनी गली नंबर 3 थाना कुतुबशेर के साथ हुआ था। जिसमें महजबीं ने बताया की 4 अगस्त 2020 को मेहरबान ने मानसिक व मेरी लज्जा को भंग करके शारीरिक शोषण कर मुझे अपने घर से निकाल दिया जिसमें मैं अपने घर मायके आ गई जिस पर मेहरबान के भाई इकराम , रिजवान के कहने पर मेहरबान ने मुझे तलाक दे दिया मुझे न्याय चाहिए जिस कारण मैं आज एसएसपी साहब के पास आई हूं।
No comments