-फारूख हुसैन लखीमपुर खीरी में आज पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर और जल विकास मंत्री बलदेव सिंह आज बाराबंकी बहराइच होते हुए लखीमपुर पह...
-फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी में आज पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर और जल विकास मंत्री बलदेव सिंह आज बाराबंकी बहराइच होते हुए लखीमपुर पहुंचे और हवाई सर्वेक्षण किया । सर्वेक्षण के बाद बाद अधिकारियों से वार्ता की बाढ़ का जायजा लेने के बाद बाढ़ पीड़ितों को राहत किट भी मंत्री ने दी। पिछड़ा कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने बताया इस बार मुख्यमंत्री की सक्रियता के चलते बाढ़ के हालत पर पहले से ही काबू कर लिया था। फिर भी जहां भी कमियां है उन्हें ठीक किया जा रहा है, वही एबीपी गंगा ने रैनी गाँव के कटान को प्रमुखता से दिखाया था मंत्री ने कहा कि हां रैनी गाँव मे घर कट गए थे, अब हालात सही है सभी के लिए व्यवस्था की गई है, मेडिकल की टीम भी कैम्प कर रही है कई टीमें लगाई है। मंत्री ने कहा कि जनपद में करीब 70 गाँव मे बाढ़ की स्थित थी। लेकिन अब जलस्तर में कमी है। मंत्री के पहुचते ही भाजपा नेताओ ने बुके भी भेंट किये
No comments