जहां नशा कारोबारियों से परेशान परिवारों की मकान बिकाऊ लिखने और पलायन की चेतावनी की खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद हरकत में आई पुलिस...
जहां नशा कारोबारियों से परेशान परिवारों की मकान बिकाऊ लिखने और पलायन की चेतावनी की खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दर्जनों तस्करों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 10 किलो गांजा भी बरामद किया है और पुलिस अन्य तस्करों की भी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है लेकिन वही सवाल ये उठता है कि अभी मुख्य तश्कर अभी भी फरार है
दरअसल आपको बता दे कि मामला कोतवाली बडौत इलाके का है जहां 3 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन बाइक रास्ते से हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद नशा कारोबारियों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला करते हुए एक सख्स को गोली मार दी थी और एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया था जिसके चलते नशा तस्करों की दहशत में 14 परिवारों ने कल यानी 6 अगस्त को अपने घरों के मकान बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा कर दिए और सभी परिवारों ने पलायन की चेतावनी दी थी जिसके बाद पूरी खबर को ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड ने प्रमुखता से दिखाया था फिलहाल ज़ी यूपी / यूके पर खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद पुलिस ने 4 महिलाओ समेत 18 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन वही सवाल ये उठता है कि मुख्य गांजा तश्कर महिला खाला अभी भी पुलिस की।गिरफ्त से बाहर है ओर पुलिस अपनी पीठ बेवजह ही थपथपा रही है
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत
No comments