यूपी के कौशांबी में मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत कस्बे में एक महिला ने सपा नेता व पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि समेत उसके भाई पर गैंगरेप का आरोप लगाय...
यूपी के कौशांबी में मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत कस्बे में एक महिला ने सपा नेता व पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि समेत उसके भाई पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के लिए भेज दिया। उधर घटना की छानबीन भी पुलिस ने शुरू कर दिया है। घटना के बाद से दोनों आरोपी भाई मौके से फरार हो गए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
मंझनपुर कोतवाली इलाके की एक महिला का आरोप है कि कल रात को वह अपने घर पर अकेली थी। तभी रात में सपा नेता व पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शबीह हैदर मीनू और उसका छोटा भाई औन मोहम्मद वहां पर आए। उन लोगों ने महिला के साथ जोर जबरदस्ती शुरू कर दी। महिला ने शोर मचाने की कोशिश की तो एक भाई ने महिला को तमंचा सटा दिया। इसके बाद उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। धमकी दिया कि पुलिस शिकायत करोगी तो जान से मार दी जाओगी और तमंचा लहराते हुए दोनों मौके से फरार हो गए। महिला ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद कोतवाली पहुंचे। उसने पुलिस को घटना की आपबीती बताई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर सपा नेता व उसके छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और घटना की छानबीन शुरू कर दी।
No comments