उदी-ग्राम पंचायत गाती में सड़कों की गलियां इतनी खराब हो गई है कि उसमें निकलने के लिए लोग हो रहे हैं परेशान/राजू चौहान ने बताया है कि जा...
उदी-ग्राम पंचायत गाती में सड़कों की गलियां इतनी खराब हो गई है कि उसमें निकलने के लिए लोग हो रहे हैं परेशान/राजू चौहान ने बताया है कि जाति गांव में बनी पक्की सड़कें बारिश के पानी से ढल चुकी हैं जोकि सड़क के किनारे नालियां और सड़क एक हो गई हैं नालियों का पानी का रास्ता नहीं है इसलिए नालियों का पानी सड़क पर आ गया और लोगों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे कुछ लोग उस पानी से बीमार पड़ गए और कुछ लोग उसी नाली में गिर पड़ी अनजान लोगों को यह नहीं पता लग रहा है कि यह सड़क है या नारी है कितनी गहरी खुदी हुई है और वह नाली में जाकर गिर पड़ते हैं जिससे कई लोगों को चोटें भी आई हैं गांव के लोगों ने प्रधान से जाकर शिकायत भी की पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
जबकि मोदी जी का कहना है स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान यहां तो उल्टा दिख रहा है । यहां सरकार की कमी दिखाई जाए या फिर गांव की कमी चौकी सड़क और नाली एक हो गई है।
No comments