वादी सुरवेन्द्र पुत्र श्री बसन्तलाल द्वारा थाना कोतवाली को सूचना दी गयी कि उनकी पत्नी प्रियंका गर्भवती थी जिसको दिनांक 10.05.2020 को प...
वादी सुरवेन्द्र पुत्र श्री बसन्तलाल द्वारा थाना कोतवाली को सूचना दी गयी कि उनकी पत्नी प्रियंका गर्भवती थी जिसको दिनांक 10.05.2020 को प्रातः 03.00 बजे गर्भवती होने के कारण दर्द हुआ था जिसकी डिलीवरी हेतु उसे सांई हाॅस्पीटल फूलने देवी डांडा बाह अड्डा थाना कोतवाली इटावा में भर्ती कराया गया था तथा अस्पताल के डाक्टरों द्वारा उनकी पत्नी प्रियंका का ऑपरेशन कर दिया गया था। ऑपरेशन के दौरान डाॅक्टरों द्वारा बरती गयी लापरवाही के कारण उनकी पत्नी प्रियंका की मृत्यु हो गयी थी। वादी की तहरीर के आधार पर
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए विवेचक द्वारा विभिन्न साक्ष्य संकलित किये गये जिसमें इन तथ्यों की पृष्ठि हुई कि अस्पताल की संचालिका डाॅ0 शशि देवी व सूरजमुखी राजपूत उर्फ काली मैम के पास कोई भी वैध मेडीकल डिग्री नहीं है। इन लोगों द्वारा बिना किसी वैध मेडीकल डिग्री के प्रियंका की डिलीवरी की समय जानबूझकर लापरवाही बरती गई और प्रियंका का ऑपरेशन किया गया तथा इस दौरान प्रियंका की हालत बिगडने पर सैफई रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में सैफई ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गयी।
अतः प्रियंका के ऑपरेशन में जानबूझकर इलाज सही न करके धोर लापरवाही बरतने एवं जिसके कारण पीडिता की मृत्यु हो जाने में विवेचना के दौरान दोषी जाये जाने पर उपरोक्त प्रकरण से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है
No comments