फ़िरोज़ाबाद थाना उत्तर क्षेत्र के बेंदी की पुलिया पर चेकिंग के दौरान पुलिस और गणेश नाम के बदमाश में हुई मुठभेड़,बदमाश गणेश के पैर में ...
फ़िरोज़ाबाद
थाना उत्तर क्षेत्र के बेंदी की पुलिया पर चेकिंग के दौरान पुलिस और गणेश नाम के बदमाश में हुई मुठभेड़,बदमाश गणेश के पैर में लगी गोली, बदमाश गणेश मथुरा और बरसाने क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर इस पर 20 हजार रुपये का इनाम भी है घोषित।
एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में वांछित इनामियाँ शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार करने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी सिटी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उत्तर हरवेंद्र मिश्रा टीम संग चेकिंग अभियान चला रहे थे, इसी दौरान एक बीस हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त पकड़ में आ गया, जिसने भागने का प्रयास किया और पुलिस की मुठभेड़ हो गई,उक्त बदमाश का नाम गणेश उर्फ किशन निवासी भन्ना खुर्द बरसाना मथुरा बताया गया,घायल को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया,यहां एसपी सिटी भी पहुँच गए फिलहाल उसे उपचार दिया जा रहा है, थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा संग पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है।
मुकेश मिश्र sp सिटी बातया की आज हम पुलिस महानिदेशक के आदेश पर चेकिंग कर रहे थे,तो थाना उत्तर क्षेत्र बेंदी की पुलिया पर भी चेकिंग अभियान चल रहा,थाना उत्तर पुलिस ने नोटिस किया कि दो बदमाश एक बाइक पर वापस लौट रहे हैं ककरोई कोठी जेल की तरफ,तो उत्तर थाना पुलिस ने नारखी पुलिस को भी सूचना दे दी तो नारखी पुलिस भी आ गई और बदमाशों ने अपने आप को घिरता देख उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया पुलिस ने भी गोली चलाई और बदमाश को गोली पैर में लगी,और मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, इसके पास से एक तमंचा और एक बुलेट गाड़ी मिली है यह फिरोजाबाद से भी मुकदमे में वांछित चल रहा था।
रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर फिरोजाबाद
No comments