संजय कुमार मुज़फ्फरनगर। आपको बता दें कि जनपद में लगातार 2 दिन से हल्की फुल्की हो रही बारिश के चलते ब्लॉक मोरना के गांव अथाई मैं पानी की निक...
संजय कुमार
मुज़फ्फरनगर। आपको बता दें कि जनपद में लगातार 2 दिन से हल्की फुल्की हो रही बारिश के चलते ब्लॉक मोरना के गांव अथाई मैं पानी की निकासी ना होने के चलते सड़कों पर जलभराव सड़के कोई तालाब मैं तब्दील जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही ग्राम प्रधान अजब सिंह का कहना है कि गांव के तालाब की सफाई जल्द ही कराई जाएगी ताकि बारिश का पानी सड़कों पर ना रुके जिससे ग्रामीणों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
No comments