अहरौरा पुलिस चौकी में आगामी त्यौहार जन्माष्टमी को देखते थाना प्रभारी राजेश जी चौबे व चौकी प्रभारी विमलेश सिंह के नेतृत्व में सभी धर्मों के...
अहरौरा पुलिस चौकी में आगामी त्यौहार जन्माष्टमी को देखते थाना प्रभारी राजेश जी चौबे व चौकी प्रभारी विमलेश सिंह के नेतृत्व में सभी धर्मों के गुरूओ के साथ बैठक आहूत की गई वही स्थानिय दुर्गा जी मंदिर पहाड़ पर होने वाले तिज के दुसरे दिन होने वाले मेले को भी संक्षिप्त रूप से ही मनाया जाएगा थाना प्रभारी ने बताया किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चहिए जिस प्रकार से कोरोनावायरस महामारी फैल रहा है जिससे आप सभी को बचना है जिसमें श्री राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी आशीष पान्डेय, दुर्गा जी पुजारी गणेश दत्त पाण्डेय एडवोकेट असलम खान, मु 0 इशा , आदि लोग मौजूद रहे
No comments