कानपुर नगर बारादेवी पश्चिम द्वार के पास नाले में गिरी बछिया जिसकी सूचना के न्यूज़ दक्षिण इंचार्ज मोहित दुबे द्वारा राधे कृष्ण गौ सेवा गौशाला...
कानपुर नगर बारादेवी पश्चिम द्वार के पास नाले में गिरी बछिया जिसकी सूचना के न्यूज़ दक्षिण इंचार्ज मोहित दुबे द्वारा राधे कृष्ण गौ सेवा गौशाला समिति के प्रदेश अध्यक्ष बबलू शुक्ला जी को प्राप्त हुई जिन्होंने तत्काल प्रभाव से गोवंश की सकुशल जान बचाई मुख्य रूप से राधे कृष्ण गोसेवक टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी जी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर यादव जी कोषाध्यक्ष राकेश कुमार जी स्वीकृति चटर्जी व पीयूष द्विवेदी जी व साथ मे मौजूद रहे पुलिस के जवानों के द्वारा गौ माता को बाहर निकाला गया।। क्षेत्रीय जनता के द्वारा राधे कृष्ण गौसेवा गौशाला के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे कानपुर नगर के किसी भी कोने में और कहि भी गौ वंश की सूचना मिलती हैं तो तुरंत गौसेवा समति के कार्यकर्ता पहुचकर गौ माता की पूरी मदद करते है । निशुल्क।
No comments