कानपुर। महानगर के गोविंदनगर इलाके में एक नर्सिंग होम और डॉक्टर की काली करतूत सामने आई है। आरोप है कि डॉक्टर ने ईसीजी करने के नाम पर...
कानपुर। महानगर के गोविंदनगर इलाके में एक नर्सिंग होम और डॉक्टर की काली करतूत सामने आई है। आरोप है कि डॉक्टर ने ईसीजी करने के नाम पर जबरन माहिला मरीज के कपड़े उतरवा डाले। वहीं कथित तौर पर डॉक्टर के इस कृत्य में महिला स्टाफ नर्स ने भी साथ दिया। घटना मंगलवार दोपहर की है।
आरोप लगाने वाली महिला मरीज और उसके पति ने गोविंदनगर थाने में शिकायत कर तहरीर दी। महिला का ससुराल पनकी इलाके में, तो माइका गुजैनी मे है। गोविंदनगर थाने में शिकायत की। तहरीर में गोविंद नगर स्थित डीटी नर्सिंगहोम और वहां के डॉक्टर पंकज सेठी पर जबरन कपड़े उतरवा डालने का बेहद गंभीर आरोप लगाया है।
तहरीर देने 24 घंटे तक आरोपी डॉक्टर और नर्सिंग होम पर कोई कार्रवाई या पूछताछ तक नहीं किये जाने से नाराज महिला और पति परिजनों के संग थाने पहुंच गए। वहां पर पुलिस द्वारा टालमटोल किये जाने पर हंगामा किया। मीडिया के सामने महिला के पति ने कहा कि वो खुद मेडिकल फील्ड में कार्यरत है। उसको अच्छी तरह मालूम है कि ईसीजी कैसे होता है। जबरन पत्नी के प्राइवेट पार्ट्स से कपड़े हटवाने का कोई औचित्य नहीं था। महिला के अनुसार विरोध करने पर महिला नर्स ने भी की बदसलूकी। कहा हमारे डॉक्टर का आदेश है, बाईसा ही करना पड़ेगा। पूरे मामले पर फिलहाल पुलिस ने बयान दिया की उचित कार्यवाही की जाएगी
No comments