नरेंद्र गौतम की रिपोर्ट मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में उक्त अफरा तफरी मच गई जब एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। इस इमारत के मलबे...
नरेंद्र गौतम की रिपोर्ट
मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में उक्त अफरा तफरी मच गई जब एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। इस इमारत के मलबे में 3 मजदूर दब गए। इनमें से 1 की मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इमारत के निर्माण में नाबालिग मजदूर से भी काम लिया जा रहा था, जो इस हादसे में घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया औऱ अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक कारखाने का निर्माण किया जा रहा है। रविवार को कारखाने के निर्माण कार्य में मजदूर लगे थे। इसी दौरान इमारत की छत तेज धमाके के साथ भरभराकर गिर गई। जिसमें मौके पर काम कर रहे तीन मजदूर दब गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लाेग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल भेजा जबकि एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी बताया जा रहा है कि घायल मजदूरों में एक 15 वर्षीय नाबालिग शामिल है
No comments