मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के होटल मुकुट महल से कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो के फरार होने के बाद होटल के मालिक को जेल भेज दिया गया जब...
दरअसल मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित होटल मुकुट महल से करीब 1 साल पहले ढाई लाख रुपए के इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो के फरार होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल मुकुट महल के मालिक मुकेश गुप्ता को जेल भेज दिया जिसके बाद से होटल मुकुट महल बंद हो गया जबकि मुकेश गुप्ता और उनके भाई का दूसरा होटल सुभद्रा रेजिडेंसी भी बंद हो गया आज सुभद्रा रेजिडेंसी होटल में मुकेश गुप्ता के भाई ने सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर इच्छा मृत्यु की मांग की उन्होंने कहा कि 50 से ज्यादा परिवार है जो बेरोजगार हुए हैं उनके पास रोजगार करने के लिए कुछ नहीं बचा है और अब भूखे मरने की कगार पर आ गए हैं ऐसे में होटल खोल कर उनको रोजगार दिया जा सकता है ऐसा ना करने पर सभी ने इच्छा मृत्यु की मांग की है ...
बाबर चोहन्
No comments