बाबर चोहान् की रिपोर्ट मेरठ किठौर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर गढ़ी में नहर के किनारे, घायल अवस्था मे युवती मिलने से सनसनी फैल गयी...
बाबर चोहान् की रिपोर्ट
मेरठ
किठौर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर गढ़ी में नहर के किनारे, घायल अवस्था मे युवती मिलने से सनसनी फैल गयी।बताया जाता है। कि दो युवक बाइक पर इस युवती को लेकर आये और चलती नहर के किनारे उसके पेट मे चाकू से वार कर उसकी गर्दन काटने लगे तभी ग्रामीणों को आता देख आरोपी दोनो युवक घायल अवस्था मे युवती को छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने जिसकी सूचना किठौर पुलिस को दी सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में इलाज़ हेतु भर्ती कराया हैं वहीं आशंका जताई जा रही है कि जिस तरीके से युवती को गले पर चाकू से वार किया है।उसकी गर्दन काटकर नहर में बहाने का इरादा था।इस संबंध में किठौर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी युवती को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया है।जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
No comments