एंकर उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ मे ग्रीन ऑर्चित कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अज्ञात कारणों के चलते महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका...
एंकर उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ मे ग्रीन ऑर्चित कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अज्ञात कारणों के चलते महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला कॉलोनी में बदबू उठने से कॉलोनी के लोगों को उस फ्लैट में शक हुआ तो उन्होंने खिड़की का कांच तोड़कर देखा वहाँ एक महिला की लटकी लाश दखी जिससे चलते कोलोनी के लोगों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरन्सी लेब की सूचित कर उन्हें मौके पर बुलाया जिन्होंने शव की जांच कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया वहां मालूम हो रहा था कि तकरीबन तीन चार दिन से वह लाश फांसी पर लटकी हुई थी जिस कारण वहां बदबू थी
महिला के लास के बारे में पड़ोसियों से मालूम किया था उन्हें कुछ मालूम नहीं था उन्होंने केवल बताया कि यह बागपत की निवासी बताती थी और पहले ब्यूटी पार्लर में और उसके बाद शॉप्रिक्स मॉल में काम किया करती थी उससे ज्यादा उस महिला ने किसी को कुछ नहीं बताया था और वहां पर एकली रहा करती थी उसका एक छोटा बच्चा था जिसको रक्षाबंधन से पहले कहीं पर छोड़ कर आई थी और रक्षाबंधन के बाद सलोनी वालों को आज पता लगा कि वह फांसी पर लटकी हुई है
बाइट क्षेत्रीय अधिकारी चक्रपाणि त्रिपाठी
No comments