बाबर चोहान् की रिपोर्ट सेक्टर - 6, कालोनी जाग्रति विहार, मेरठ के आवासीय प्लाट संख्या 11/6 में एक शराब का ठेका खोले जाने पर स्थानीय ल...
बाबर चोहान् की रिपोर्ट
सेक्टर - 6, कालोनी जाग्रति विहार, मेरठ के आवासीय प्लाट संख्या 11/6 में एक शराब का ठेका खोले जाने पर स्थानीय लोगों ने विरोध व्यक्त किया है। ज्ञात हो की सेक्टर - 6 जाग्रति विहार, पूर्णता निवासिय स्थान है जहाँ पे इस प्रकार से ठेका खोलना आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के सामान है। यहाँ विभिन्न परिवार, बचपन प्ले स्कूल; दिव्य ज्योति आश्रम व फण्ड ऑफिस आवासीय कालोनी है। यह छेत्र पूर्णता निवासिय स्थान के लिए प्रयोग होता है। स्थानीय लोगों का कहना है की इससे आपराधिक घटनाओं में इज़ाफ़ा होगा। यदि यह शराब का ठेका यहाँ खुलता है तो इसका गहरा असर यहाँ के परिवार जिनमें विभिन्न महिलाएं एवं बच्चे हैं, उनके जन-जीवन पर पड़ेगा। तथा स्थानीय लोगों को भय है की यहाँ परिवार से लूट- पाट, महिलाओं एवं बेटियों से छेड़खानी आदि जैसी आपराधिक घटनाओं में भी इज़ाफ़ा होगा। इसके सन्दर्भ में स्थानीय लोगों ने मेरठ छेत्र सांसद राजेंद्र अग्रवाल को भी पत्र लिख कर गहरा विरोध व्यक्त किया तथा कार्यवाही की मांग किया। साथ ही लोगों ने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिख कर मदद करने का अनुरोध किया है।
No comments