कोरोना काल में जिस तरह से कोरोना के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं उसको देखते हुए कोविड-19 के दवा रणवीसीवीर,एक्टमेरा और टोसिलिजुम...
कोरोना काल में जिस तरह से कोरोना के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं उसको देखते हुए कोविड-19 के दवा रणवीसीवीर,एक्टमेरा और टोसिलिजुमब आदि की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर नवी मुंबई में चल रहा है इस बात को लेकर नेता गणेश नायक आज नवी मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त अभिजीत बांगर से मुलाकात कर इस बात पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की
वहीं दूसरी तरफ विधायक गणेश नायक ने यह भी अवगत कराया कि नवी मुंबई म्युनिसिपल हॉस्पिटल में कोरोना को छोड़कर जो दूसरी बीमारियां है जैसे अपेंडिस हर्निया आदि के ऑपरेशन नहीं हो पाने से लोगों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिस पर भी उन्होंने कुछ ना कुछ विकल्प उपलब्ध कराने की बात कही जिससे लोगों को हो रही परेशानियों से निजात पाया जा सकता है
No comments