संजय कुमार मुज़फ्फरनगर मुज़फ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग ने मुज़फ्फरनगर के भोपा में बुधवार को शिविर लगाकर कोरोना संक्रमण को ले रिकॉर्ड 130 लोगों क...
संजय कुमार मुज़फ्फरनगर
मुज़फ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग ने मुज़फ्फरनगर के भोपा में बुधवार को शिविर लगाकर कोरोना संक्रमण को ले रिकॉर्ड 130 लोगों के सैंपल लिए। सैंपल की जांच में संक्रमण की पुष्टि नही हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को ले कोरोना जांच की रफ्तार भी तेज कर दी है। लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों का एंटीजन किट से जांच की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा में प्रतिदिन संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है। अब स्वास्थ्य विभाग की जिले के प्रत्येक ब्लॉक मैं टीम बनाकर जांच कराई जा रही है ब्लॉक मोरना के गांव क्षेत्रों में जाकर भी लोगों का सैंपल ले रही है और उनका एंटीजन किट से कोरोना जांच की जा रही है। जांच के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा भोपा पदाधिकारी डॉ. अन्नू सिंह ने बताया कि लोगों को सीएससी पहुंचने में परेशानी न हो, इसलिए अब गांव-गांव जाकर लोगों का सैंपल लेकर जांच कर रही है। आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम व विभाग के कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। माइकिग भी कराई जा रही है। इस दौरान डॉ रोहित कुमार और डॉक्टर किशन लाल के साथ-साथ भोपा थाना प्रभारी संजीव कुमार की भी मदद ली गई
No comments