रिपोर्टर - आनन्द कुमार 12 अगस्त 2020 सहारनपुर सहारनपुर - अभिभावक संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय वालिया ने 12 अगस्त 2020 को लगातार अभिभावकों क...
रिपोर्टर - आनन्द कुमार
12 अगस्त 2020
सहारनपुर
सहारनपुर - अभिभावक संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय वालिया ने 12 अगस्त 2020 को लगातार अभिभावकों का फीस माफी को लेकर स्कूलों के खिलाफ धरना जारी रहा नो स्कूल नो फीस की मांग को लेकर अभिभावकों ने जोरदार प्रदर्शन किया धरने के बाद अभिभावक नवादा रोड स्थित एम आर एस स्कूल पर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन करते हुए एम आर एस स्कूल संचालक का पुतला फुकने का काम किया पुतला फुकने के समय सड़क पर चलते अभिभावकों व जिम्मेदार लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया धरने को संबोधित करते हुए अभिभावक संघर्ष समिति अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा सभी पार्टियों के पदाधिकारि , सभी लोग एकजुट होकर आम आदमी की समस्याओं को कहने का काम कर रहे हैं। हमने आज मिलकर यहां पर एम आर एस स्कूल का पुतला फूंका और हम यह लड़ाई इंसाफ ना मिलने तक लगातार लड़ते रहेंगे धरने पर उपस्थित रणबीर चौधरी,रवि ग्वाला,रामकुमार कश्यप,मोनू कश्यप,बबलू कुमार,शहजाद कयूम,अमित कंबोज, राजकुमार सैनी काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
No comments