रिपोर्टर - आनन्द कुमार सहारनपुर 13 अगस्त 2020 सहारनपुर - आज दिनांक 13 अगस्त 2020 को अभिभावक संघर्ष समिति का धरना 28 वें दिन भी जारी रहा नो ...
रिपोर्टर - आनन्द कुमार
सहारनपुर
13 अगस्त 2020
सहारनपुर - आज दिनांक 13 अगस्त 2020 को अभिभावक संघर्ष समिति का धरना 28 वें दिन भी जारी रहा नो स्कूल नो फीस को लेकर अभिभावकों ने जोरदार प्रदर्शन किया आज अभिभावक संघर्ष समिति को राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के जिला अध्यक्ष राव कैसर सलीम ने अपनी पूरी टीम के साथ अभिभावक संघर्ष समिति को समर्थन देने का काम किया। तथा प्रणव मुखर्जी के देहांत पर सभी ने 2 मिनट का मौन किया। तथा अभिभावक संघर्ष समिति के अध्यक्ष व अन्य लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत किया और जनहित की लड़ाई में आगे आने की प्रशंसा की और उम्मीद जाहिर की कि कंधे से कंधा मिलाकर सभी भाई जब तक फीस माफ ना हो साथ देने का काम करेंगे राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के जिला अध्यक्ष राव कैसर सलीम जी ने कहा कि सरकार की तानाशाही चल रही है जब रोजगार नहीं है तो अभिभावक फीस कहां से दें और रही बात शिक्षकों की उनकी तनखा सरकार अपने पास से देने का काम करें और फीस माफ करने का काम करें। राष्ट्रीय लोक दल नो स्कूल , नो फीस का समर्थन करती है। इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की टीम में राव समाज अल्तमस राव , राव फरमान , राव इरफान , राजू सुखीजा , मोनू कश्यप , डॉक्टर साहब जब्बार , राजकुमार कश्यप रवि यादव , बृजेश कश्यप , बब्लू कश्यप आदि उपस्थित रहे
No comments