--खबर का हुआ असर, 27 अगस्त को सोशल साइट पर पोस्ट की थी भ्रष्टाचार पर खबर शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सतर्कता विभाग की छापेम...
--खबर का हुआ असर, 27 अगस्त को सोशल साइट पर पोस्ट की थी भ्रष्टाचार पर खबर
शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सतर्कता विभाग की छापेमारी के अंतर्गत आज भ्रष्टाचार की जांच हेतु एआरटीओ कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में छापा मारा गया। इस छापेमारी में 16 दलालों सहित दो लिपिकों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में एआरटीओ ऑफिस में फैले भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ के निर्देश पर सतर्कता विभाग की छापेमारी के अंतर्गत आज शाहजहांपुर के उप संभागीय परिवहन कार्यालय में छापा मारा गया। यहां भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की गई। पुलिस अधीक्षक एस आनंद के नेतृत्व में की गई छापेमारी में भ्रष्टाचार की शिकायतों को सही पाया गया l भ्रष्टाचार में लिप्त एवं दलाली लेकर काम कराने वाले दलालों को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। कुल 16 दलालों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त दो विभागीय लिपिकों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 4 लाख से अधिक की नगदी व 8 मोबाइल फोन एवं लेपटॉप बरामद हुआ है। विजिलेंस की टीम पूछताछ की जा रही है। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से विजिलेंस कढाई से पूछताछ कर रही है कड़ी से कड़ी जोड़ी जा रही है अन्य संलिप्त लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शाहजहांपुर से शोभित राठौर
No comments