रात्रि समय करीब 22:18 बजे थानाध्यक्ष अहिरौली मय फोर्स द्वारा झलरिया मोढ़ सारंगपुर बलिनवां के पास रात्रि चेकिगं की जा रही थी। चेकिंग के ...
रात्रि समय करीब 22:18 बजे थानाध्यक्ष अहिरौली मय फोर्स द्वारा झलरिया मोढ़ सारंगपुर बलिनवां के पास रात्रि चेकिगं की जा रही थी। चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में बाइक पर आते हुए दो व्यक्तियों को देखा गया पुलिस पार्टी द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस से बच कर भागने लगे तो बाइक फिसलकर गिर गई पुलिसटीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा किया गया तो पीछे बैठे अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरु कर दी पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई तो मुनव्वर उर्फ रियाज पुत्र अजमुद्दीन निवासी ताराखुर्द थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर गोली लगने से घायल हुआ व दूसरे अभियुक्त अनुराग वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा निवासी कल्यानपुर थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर को घेराबन्दी करके गिरफ्तार किया गया घायल अभियुक्त को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया गिरफ्तारकर्ता पुलिसटीम में
थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह थाना अहिरौली का0 महेन्द्र सरोज का0 राय साहब यादव का0 दीपक कुमार सिंह का0 प्रमोद शर्मा का0 मुकेश कुमार रहे
No comments