हाथरस, 20 दिन पूर्व थाना सिकंदरा राऊ क्षेत्र के गांव बाबस में हुए युवक सौरव की हत्या के बाद और उसके परिवार के पलायन करने से आक्रोशित हु...
हाथरस, 20 दिन पूर्व थाना सिकंदरा राऊ क्षेत्र के गांव बाबस में हुए युवक सौरव की हत्या के बाद और उसके परिवार के पलायन करने से आक्रोशित हुआ ब्राह्मण समाज, ब्राह्मण समाज के युवकों ने तहसील से लेकर शहर में रैली निकालकर हाथरस का प्रमुख आगरा अलीगढ़ मथुरा बरेली राजमार्ग का तालाब चौराहा किया जाम, वाहनों की लगी चारों तरफ लंबी लंबी कतारें, हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया राजमार्ग जाम, सीओ सदर और एसडीएम भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर लगातार कर रहे प्रदर्शनकारियों से बात, प्रदर्शनकारी अड़े हुए है अपनी मांग पर नहीं खोल रहे हैं राजमार्ग का जाम।
No comments