---------------------------------------------------------------------------------दिनांक 12-09-2020 को थाना अहरौरा के अंतर्गत सेवईदरी, द...
---------------------------------------------------------------------------------दिनांक 12-09-2020 को थाना अहरौरा के अंतर्गत सेवईदरी, दादो कड़िया जंगल में दिन में लगभग 11:00 बजे तेज बारिश होने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 21 भैंस की की दर्दनाक मौत हो गयी। सभी पशु पालक ग्राम डोहरी एवं ग्राम खाजगीपुर अहरौरा के बताए जा रहे हैं जिस पर आज दिनांक 13.9.2020 को मै स्वत: चुनार एसडीएम, तहसीलदार तथा थानाध्यक्ष अहरौरा व लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचे, गरीब पशुपालकों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का माग किया, जिस पर एसडीएम, तहसीलदार एवं थानाध्यक्ष ने किसानों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया वही मृत पशुओं को गड्ढा खोदकर अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारी सहित तमाम ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।।
No comments