आज ग्राम बसौद में 300 मीटर सीसी रोड का शिलान्यास किया उसके बाद विनोद शर्मा जी के आवास पर मीटिंग हुई जिसमें सरकार की नीतियों व क्षेत्...
आज ग्राम बसौद में 300 मीटर सीसी रोड का शिलान्यास किया उसके बाद विनोद शर्मा जी के आवास पर मीटिंग हुई जिसमें सरकार की नीतियों व क्षेत्र के सामाजिक व विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें मुख्यरूप से विनोद शर्मा,रविन्द्र सिंह,मा० सत्तार अहमद,रविन्द्र शर्मा,ताराचंद गुप्ता,फतेह मोहम्मद, गुलजार,डॉ० विनोद चेयरमैन,इंद्रपाल प्रधान,वीरेन्द्र प्रधान,सुधीर त्यागी,अश्वनी सभासद,विजेंद्र सभासद, डॉ० तस्लीम,वकील अहमद आदि गणमान्य उपस्थित रहे।।
वीरेंद्र तोमर बागपत
No comments