शहर गाजीपुर में नो स्कूल नो फीस को लेकर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के अंतिम चरण में 3000 से ज्यादा लोगों ने समर्थन किया। स्थाई लोगों...
शहर गाजीपुर में नो स्कूल नो फीस को लेकर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के अंतिम चरण में 3000 से ज्यादा लोगों ने समर्थन किया। स्थाई लोगों का कहना है कि सरकार इस अभियान को ही जनता का मत समझ कर उनके पक्ष में फैसला करें जिससे इस कठिन परिस्थितियों में उन्हें राहत की सांस मिले। अभियान के अंतिम चरण में युवा सपा नेता अभिनव सिंह ने बताया कि यह अभियान अब आंदोलन का रूप ले चुका है यदि प्रदेश सरकार जनता के पक्ष में फैसला नहीं करती है तो यह अभियान आंदोलन बन कर लखनऊ से दिल्ली तक सत्ता में बैठे सत्ताधारीयो की कुर्सी हिला देने पर मजबूर हो जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर यहां के प्रशासनिक स्तर से कोई हिलाहवाही होती है तो जिला बड़ा प्रदर्शन और धरना होगा
वही आरिफ खान ने बताया कि तानाशाही सरकार सत्ता के अहंकार में जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। यदि सरकार अपने तानाशाही रवैया मैं परिवर्तन नहीं लाती है तो अवश्य ही प्रदेश की जनता सत्ताधारीयो का तख्त पलट देने का काम करेंगी इस मैके पर राकेश यादव, रबी यादव,रजनीश मिश्रा, आशीष दुबे,अभि मौर्य शामिल रहे
दिनांक 11/9/2020
No comments