जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में अपराध की...
जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना इब्राहिमपुर/स्वाट टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। दिनाँक 15.09.2020 को सुबह लगभग 06.30 थानाक्षेत्र इब्राहिमपुर अन्र्तगत बरूआ जलाकी में चेकिंग के दौरान अभियुक्त शैलेन्द्र राय पुत्र स्व0 चन्द्रदेव राय निवासी कुड़हनी थाना घोसी जनपद मऊ के कब्जे से एक अदद पिस्टल .32 बोर व कंधे पे लटकाये हुये बैग में एक अदद पिस्टल .32 बोर, एक अदद रिवालवर .32 बोर व दो अदद तमन्चा .315 बोर नाजायज (कुल 05 अदद) व विरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 जमुना यादव निवासी मोछीपुर थाना जियनपुर जिला आजमगढ़ के कब्जे से एक अदद पिस्टल .32 बोर व एक अदद पिस्टल .32 बोर कपड़े के थैले में लिपटा हुआ बरामद हुआ है (कुल 02 अदद)। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त शैलेन्द्र राय पुत्र स्व0 चन्द्रदेव राय निवासी कुड़हनी थाना घोसी जनपद मऊ के विरूद्ध मु0अ0सं0 209/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व अभियुक्त विरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 जमुना यादव निवासी मोछीपुर थाना जियनपुर जिला आजमगढ़ के विरूद्ध मु0अ0सं0 210/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम (थाना इब्राहिमपुर/स्वाट टीम उ0नि0 शिव कुमार उ0नि0 विनय कुमार सिंह उ0नि0 जयकिशन यादव (स्वाट-टीम का0 अबू हमजा (स्वाट-टीम) का0 सुनील (स्वाट-टीम) का0 सचिन सिंह (थाना इब्राहिमपुर) का0 पवन कुमार चतुर्वेदी रहे।
No comments