भीटी से जिला पंचायत सदस्य युवा भाजपा नेता श्री दीपक तिवारी के असामयिक निधन पर गहरा दुख ब्यक्त करते हुए भाजपा के प़ानतीय नेता पूर्व सा...
भीटी से जिला पंचायत सदस्य युवा भाजपा नेता श्री दीपक तिवारी के असामयिक निधन पर गहरा दुख ब्यक्त करते हुए भाजपा के प़ानतीय नेता पूर्व सांसद प्रतिनिधि राम सूरत मौर्य ने कहां कि दीपक असमय समय में ही बुझ गया। हमारे बीच से एक होनहार मृदुभाषी युवा नेता चला गया। समाज के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहने वाला संघर्ष शील नेता आखिर में कोरोना से जंग हार गया। भगवान मृत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को इस अपार दुख की घड़ी में शहन शक्ति प्रदान करने की क्षमता प्रदान करें।
No comments