PLACE:-AMETHI REPORT:- DILEEP YADAV उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। अपराधी अपराध करने में मस्त ह...
PLACE:-AMETHI
REPORT:- DILEEP YADAV
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। अपराधी अपराध करने में मस्त है और पुलिस पस्त हो चुकी है। ऐसा ही एक मामला अमेठी जनपद में देखने को मिला जहां पर कल देर शाम पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए 18 सब इंस्पेक्टर सहित 27 सिपाहियों को ताश के पत्तों की तरह फेंट कर इधर उधर भेज दिया । यह सब करने के अभी 12 घंटे भी नहीं बीतने पाए की सुबह-सुबह ही हत्या की घटना प्रकाश में आई । यह घटना जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज बाजार के समीप स्थित भीखनपुर मजरे अलाहरपुर गांव में सुबह लगभग 4:30 बजे के आसपास घटी ।जहां पर अपने घर की छत पर सो रहे 24 वर्षीय युवक असद पुत्र मोहम्मद कयूम की अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मार दी गई । यह गोली युवक के पेट में लगी और युवक चिल्लाने लगा । जब तक घरवाले छत पर पहुंचे तब तक बदमाश वहां से गायब हो चुके थे । आनन-फानन में घर वालों ने युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचे । जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। आनन-फानन में परिजन युवक को इलाज हेतु ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जा रहे थे । तभी रास्ते में बाराबंकी के पास युवक ने दम तोड़ दिया । युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम तथा गांव में हड़कंप मच गया । मौके पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात हो गई और हत्या के कारणों जांच करने के साथ-साथ हत्यारों के सुराग लगाने में जुट गई । इधर गांव पहुंची युवक की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचायत नामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments