कृषि अध्यादेश को काला कानून बताकर धरना प्रदर्शन व सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने आज बागपत जिले...
कृषि अध्यादेश को काला कानून बताकर धरना प्रदर्शन व सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने आज बागपत जिले में मुख्यालय पर मेरठ -बागपत व दिल्ली यमुनोत्री हाइवे 709 B के राष्ट्र वंदना चौक पर चक्का जाम कर दिया है और बीकेयू कार्यकर्ताओ ने सड़क पर ही खाना बनाने के लिए भट्टी सुलगा दी व बीकेयू के बुजुर्ग कार्यकर्ता सड़क पर हुक्का पी रहे है वही बीकेयू के जिला अध्यक्ष प्रताप गुर्जर ने कहा कि सरकार जो ये कृषि अध्यादेश लेकर आई है वो किसान विरोधी है और हम चाहते है कि सरकार ही किसानों के रेट तय करे और सरकार ही किसानों की फसलों की खरीद फरोख्त करे क्योंकि सरकार पर तो किसानों को भरोसा है लेकिन निजी कंपनियों पर कोई भरोसा नही है क्योंकि कम्पनियां अपनी मनमानी करेंगी तैसे की गन्ना मिल है वो किसानों का भुगतान निहि कर रही है ओर जब मिल मॉइक की मर्जी होती है तो चला देते है और बन्द करा देते है ऐसे कम्पनियां भी किसानों के साथ अपनी मनमानी करेगी , सरकार उल्टी गिनती शुरू हो गई है और 2024 के चुनावों में जनता सरकार को जवाब देगी इस सरकार में विपक्ष की नही सुनी जा रही जो लोकसभा में हमारे सांसद है उनकी नही सुनी जा रही है इसलिए सरकार इस अध्यादेश को वापस ले ।
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत
No comments