आज उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ विधानसभा क्षेत्र छपरौली में अगस्त माह तक हुए विकास कार्यों की प्रग...
आज उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ विधानसभा क्षेत्र छपरौली में अगस्त माह तक हुए विकास कार्यों की प्रगति पर वार्ता की ओर विधानसभा क्षेत्र छपरौली के अन्य विकास कार्य हेतु कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे माननीय मुख्यमंत्री समक्ष रखे जैसे
1.राजकीय पॉलिटेक्निक किरठल में शैक्षिक सत्र प्रारंभ कराने हेतु प्रस्ताव रखा।
2.राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दाहा को अपग्रेड कर डिग्री कॉलेज बनाने के हेतु प्रस्ताव रखा
3.क्षेत्रीय गन्ना किसानों का गन्ना भुगतान जल्द कराने हेतु प्रस्ताव रखा
4. गन्ने का रेट बढ़ाने के संबंध मे प्रस्ताव रखा।
5. फसलों की सिंचाई हेतु नहरों की सफाई कराकर नहरों में उचित जल व्यवस्था दुरस्त करने हेतु निवेदन किया
6. यातायात को सुलभः बनाने हेतु नहरों की पटरी का निर्माण कराने का निवेदन किया।
7. झुण्डपुर, खपराणा,में हिंडन नदी पर पुल निर्माण के संबंध में निवेदन किया
8.क्षेत्रीय गन्ना किसानों की गन्ने की फसल के अनुसार गन्ना सट्टे के संबंध में वार्ता की व सट्टे के अनुसार ही इंडेंट जारी कराने के संबंध में वार्ता की
9. कुरड़ी गांव में स्वीकृत स्टेडियम के निर्माण जल्द कराने के संबंध में निवेदन किया।
10. साई बाबा मंदिर नांगल को पर्यटन स्थल बनाने के संबंध में अनुरोध
No comments