*उदी विद्युत विभाग की लापरवाही से गांव हो रहा है परेशान* ग्राम हवेलिया कामेत पंचायत मैं आज 3 दिन से फूका है ट्रांसफॉर्म जिससे ग्रामीण...
*उदी विद्युत विभाग की लापरवाही से गांव हो रहा है परेशान*
ग्राम हवेलिया कामेत पंचायत मैं आज 3 दिन से फूका है ट्रांसफॉर्म जिससे ग्रामीणों को हो रही है परेशानी पानी भरने में मोबाइल चार्ज करने में इत्यादि। ग्रामीण 3 दिन से बिजली घर के चक्कर लगा रहे हैं पर उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया जा रहा है बुजुर्ग महिलाएं बूढ़े गर्मी से परेशान हो रहे हैं उनका कहना है कि एक तरफ गर्मी मारे डाली दूसरी तरफ लाइट इस सरकार में तो जीना ही हराम हो गया है।हबिलिया गांव में 63 केवी का ट्रांसफार्मर 3 दिन से पकने के कारण गांव में लाइट की पूर्ति नहीं हो रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बिजली घर के उच्च अधिकारियों से बात करने पर पता चला कि बिजली घर में ट्रांसफॉर्मर ही नहीं है एस डी ओ साहब को फोन लगाते हैं तो फोन उठाते ही नहीं है। ग्रामीणों का आक्रोश ज्यादा बढ़ता हुआ चला जा रहा है उनका कहना है कल तक ट्रांसफॉर्म ना रखा गया तो हम डीएम साहब से इसकी लिखित में शिकायत देंगे।
No comments