उदी अवैध खनन ओवरलोड गाड़ियों पर रोकथाम के लिए यू पी ,ए मपी सरकार द्वारा जाम भी ना लगे इसके लिए चंबल पुल पर बरही( मध्य प्रदेश )गांव में...
उदी अवैध खनन ओवरलोड गाड़ियों पर रोकथाम के लिए यू पी ,ए मपी सरकार द्वारा जाम भी ना लगे इसके लिए चंबल पुल पर बरही( मध्य प्रदेश )गांव में नो, ( धारा 144)पार्किंग कर दी जिसमें जाम की स्थिति तो ठीक हो गई, लेकिन चंबल पुल पिकट पर जो कि थाना बढ़पुरा व थाना पछाय गांव व उदी चौकी प्रभारी द्वारा गाड़ियों के प्रपत्र चेक करके गाड़ियों को निकाला जाता है लेकिन कुछ गाड़ी मालिक दलालों के माध्यम से एक ही रायल्टी पर दो बार गाड़ियों को निकालने व आई एस टी पी फार्म स्कैन करके रात्रि में गाड़ियां निकालने का प्रयास करना बंद नहीं हुआ और आज रात्रि सुबह 5:00 बजे सूचना मिली कि कुछ ओवरलोड गाड़ियां वह बिना रोल्टी के पुल पर आ रही हैं मौके पर उदी चौकी प्रभारी विनेश कुमार सिंह जादौन व बढपुरा थाना प्रभारी जीवाराम के नेतृत्व में एसआई नेम सिंह, एसआई कपिल भारती के साथ पुलिस फोर्स द्वारा रात भर चले चेकिंग अभियान मे मध्यप्रदेश की तरफ से आने वाले गिट्टी मौरम भरे ट्रको पर करीब आधा दर्जन प्रपत्रो मे गडबडी व ओवरलोड होने की आशंका जताते हुए थाना प्रभारी द्वारा चंबल पुल बार्डर पर खडा कराया गया।
पकडे गए ट्रको पर संबंधित विभाग के यात्रीकर अधिकारी अरविंद कुमार जैशल, खनन अधिकारी बृजबिहारी प्रसाद द्वारा ट्रको के प्रपत्र एंव ओवरलोडिंग की जाँच करके कार्रवाई की गई।*पुनीत दिक्षित(पत्रकार)
No comments