उदी -इटावा/जनपद की नवागंतुक जिलाधिकारी द्वारा बढ़पुरा विकास खंड के ग्राम गाती में निर्माणाधीन जमुनापारी बकरी पालन केंद्र का निरीक्षण कि...
उदी -इटावा/जनपद की नवागंतुक जिलाधिकारी द्वारा बढ़पुरा विकास खंड के ग्राम गाती में निर्माणाधीन जमुनापारी बकरी पालन केंद्र का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा बकरी पालन केंद्र की उपलब्धता एवं ग्रामीणों को प्राप्त होने लाभ के बारे में पूछताछ की गयी।
जिलाधिकारी श्रुति सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत आज जनपद में प्रथम निरीक्षण चकरनगर ब्लॉक क्षेत्र में किया गया।जहाँ से लौटते समय औचक रूप से बढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम गाती में 24 लाख की लागत से नव निर्माणाधीन जमुनापारी बकरी केंद्र का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उक्त केंद्र के उपलब्धता एवं लाभ की जानकारी करने पर बताया गया कि उक्त केंद्र पर ग्रामीण क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जावेगा।
No comments