भोजन, राशन के साथ वस्त्र वितरण भी करती है संस्था जिले की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं में शुमार भारतीय रोटी बैंक लगभग साढ़े चार वर्षों ...
भोजन, राशन के साथ वस्त्र वितरण भी करती है संस्था
जिले की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं में शुमार भारतीय रोटी बैंक लगभग साढ़े चार वर्षों लगातार भूखे ज़रूरतमन्दों में भोजन राशन आदि का वितरण करती आ रही है। संस्था के संस्थापक अरुणेश पाठक ने बताया संस्था लगातार कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत शनिवार को भी शहर के प्रमुख स्थानों पर पहुंचकर भोजन वितरण किया और लगभग साढ़े चार वर्षों से भोजन वितरण कर रही है और आगे भी सभी के मार्गदर्शन से कार्य करती रहेगी।
No comments