कहते हैं डॉक्टर भगवान का रूप होता है मगर जब डॉ लापरवाह बन जाता है तो वही की जिंदगी का कातिल भी बन जाता है ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर...
कहते हैं डॉक्टर भगवान का रूप होता है मगर जब डॉ लापरवाह बन जाता है तो वही की जिंदगी का कातिल भी बन जाता है ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर का है जहां परिजनों ने डॉ पर लापरवाही के चलते मरीज की हत्या का आरोप लगाया है
खबर जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां शहर के जानसठ रोड स्थित नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत पर हंगामा हो गया परिजनों ने डॉ की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाते हुए जमकर बखेड़ा किया पुलिस ने कहा कि परिजनों की तहरीर व पीएम रिपोर्ट के आधार पर पीएमओ कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी
शहर से सटे ग्राम सुजडू निवासी 55 वर्षीय राजेश देवी पत्नी श्याम सिंह को परिजनों ने जानसठ रोड स्थित पी के कंबोज नर्सिंग होम में ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया था
दोपहर करीब 3:00 बजे महिला को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया जहां ऑपरेशन शुरू होने के कुछ देर बाद ही महिला मौत हो गई नर्सिंग होम में मौजूद परिजनों को महिला की मौत की जानकारी मिली तो उन्होंने डॉक्टर की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया मामले की जानकारी मिलने पर नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा टीम के साथ नर्सिंग होम पर पहुंचे और दोनों पक्षों से वार्ता कर पीड़ित परिजनों को जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत किया इसके बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पीड़ित परिजनों ने संबंधित नर्सिंग होम स्टाफ व डॉक्टर के विरुद्ध तहरीर दी है पुलिस प्रशासन का कहना है कि महिला की मौत किस वजह से हुई है इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी पीएम रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय जांच के लिए भेजी जाएगी पीएम रिपोर्ट और तहरीर आधार पर जांच के बाद सीएमओ कार्यालय से जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी
संजय कुमार
No comments