जिलाधिकारी के कड़े निर्देश, शिकायतों का निस्तारण समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए खाद एवं रसद विभाग में सबसे अधिक 308 संदर्भ में ...
जिलाधिकारी के कड़े निर्देश, शिकायतों का निस्तारण समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए
खाद एवं रसद विभाग में सबसे अधिक 308 संदर्भ में लंबित
बैठक में नहीं आने पर तीन अधिकारियों का रोका वेतन
बागपत 29 सितंबर 2020--- आज जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों पर जो लंबित शिकायतें हैं उनका तत्काल निस्तारण होना चाहिए और जो डिफाल्टर की श्रेणी में है उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर दिया जाए जनपद बागपत आइजीआरएस पोर्टल पर 1153 लंबित संदर्भ व 45 डिफाल्टर संदर्भ हैं जिसमें सबसे अधिक लम्बित संदर्भ जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के 308,जबकि डिफाल्टर में ग्राम्य विकास विभाग के 11 संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में है ।जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और डीएसओ को पूर्ति निरीक्षक के प्रति कठोर चेतावनी देने के भी निर्देश दिए ।जिलाधिकारी ने कहा जो अधिकारी आइजीआरएस पोर्टल को प्रतिदिन अपडेट नहीं करेंगे उनके प्रति कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा जो भी आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भ होते हैं उनका समय अनुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तत्काल कर दिया जाए शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण से शिकायतकर्ता पूर्णत संतुष्ट होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर उपायुक्त ,सहायक अभियंता लघु सिंचाई व जिला क्रीड़ा अधिकारी का बैठक में नहीं आने के कारण वेतन रोकने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके टंडन, मुख्य विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी हुबलाल ,एसडीएम बागपत अनुभव सिंह ,एसडीएम बड़ौत दुर्गेश मिश्रा, तहसीलदार बागपत प्रसून कश्यप सहित संबंधित आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत
No comments