फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के सगुन वाटिका में पैकिंग हो रही है 35 हजार ड्रेस रखी है बड़े बड़े पैकिट से निकाल कर थैली में पैकिंग हो रही...
फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के सगुन वाटिका में पैकिंग हो रही है 35 हजार ड्रेस रखी है बड़े बड़े पैकिट से निकाल कर थैली में पैकिंग हो रही है ड्रेस सरकार का आदेश है स्कूली अध्यापक कपड़ा खरीद कर स्वयं सहायता समूहों से सिल बाए लेकिन फ़िरोज़ाबाद ज़िली में NRLM नामक कंपनी से ड्रेस सिलवाने का ठेका पूरे जिले का दिया है जिसने किसी कंपनी से ड्रेस सिलवा कर फर्जी स्वयं सहायता समूह के बिल बना कर सरकारी धन का बंदर बाँट कर लिया इसमें कुछ अधिकारी से लेकर ऊपर तक शामिल है कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप मौके पर पहुच लगाया माह घोटाले का आरोप विल बुक पर हस्ताक्षर है माल की कोई जानकारी नही भरी गयी पूरी तरह से गड़बड़ी दिखाई दे रही है इस संबंध में जब इसकी जानकारी अधिकारियो को दी गयी तो एसडीएम जांच को पहुचे एसडीएम ने विलबुक मांगी तो नही दिखाई कहा ऑफिस पर चली गयी एसडीएम ने जांच की बात कही है आजकल सरकारी स्कूलों में ऐसी घटिया कपड़े की ड्रेस दी जाएगी जो बच्चा किस मजबूरी में पहनेगा
रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर फ़िरोज़ाबाद
No comments