फारूख हुसैन प्लेस-लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी एक माँ की ममता उस वक्त तड़फ उठी जब उसका एकलौता दस साल का बेटा सूर्यप्रताप सिंह घर ...
फारूख हुसैन
प्लेस-लखीमपुर खीरी।
लखीमपुर खीरी एक माँ की ममता उस वक्त तड़फ उठी जब उसका एकलौता दस साल का बेटा सूर्यप्रताप सिंह घर के बाहर साइकिल चला कर खेलते,खेलते अचानक ला पता हो गया और कई घंटे बाद भी घर वापस नही आया। बेटे के घर वापस ना पहुचने से परिवार में कोहराम मच गया।परिवार ने बहुत तलाशने के बाद पुलिस को सूचना दी पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुवे गुमशुदगी दर्ज कर बच्चे की तलाश सुरुकर दी जब देर रात तक पुलिस,क्राइम ब्रांच बच्चे को नही तलाश पाई तो लोगो मे तरह,तरह के सवाल खड़े होने लगे।और किसी भी अनहोनी का डर सताने लगा।और पुलिस सभी बिंदुओं को लेकर बच्चे की तलाश करने लगी।गुरुवार शाम 5 बजे पुलिस को बच्चे की शकुशल होने की सूचना डायल 112 ने दी मुख्यालय से 25 किमी दूर गांव पनगी खुर्द के एक परिवार ने बच्चे को अपने ही घर मे अपने बच्चो के बीच सरण दी बच्चे से परिवार ने पूछ तांछ की तो उसने अपना नाम सूर्यप्रताप सिंह बताया बच्चे को भयभीत देखकर परिवार वालो ने सुबह होने तक का इन्तेजार किया और रात बच्चे ने यह बताया ग्रमीण परिवार को की मेरी मम्मी ने मुझसे बोला कि कुछ बनके कुछ कर के दिखाओ तब तुम्हे खाना दिया जाएगा दस वर्ष के मासूम ने यही सोचकर घर से साईकिल का सफर तयकर 25 किमी दूर गांव पहुच गया जहाँ से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दस वर्षिय मासूम को शकुशल बरामद कर परिवार में उसकी माँ को सौप दिया।अपना बेटा पाने के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और बच्चे ने अपने हाथों से सदर कोतवाली पुलिस को मिठाई बांटी।
No comments